Viral Video: ओडिशा के कोरापुट जिले में एक 22 साल का यूट्यूबर झरने में बह गया। यूट्यूबर का नाम सागर टुडु बताय जा रहा है। अचानक पानी का बहाव तेज होने से वह दुदुमा झरने में फंस गया देखते ही देखते वह बह गया। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह वीडियो कथित तौर पर कोरापुट का है, जहाँ एक यूट्यूबर दुदुमा झरने के तेज़ बहाव में बह गया।
लोगों को वीडियो बनाते समय अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए और अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए।
यह एक दुखद घटना है। pic.twitter.com/lWx7YDEACK— Disha Rajput (@DishaRajput24) August 24, 2025
खड़ा होकर बना रहा था वीडियो
गंजम जिले के बेरहामपुर का रहने वाला सागर अपने दोस्त के साथ डूडा झरने पर वीडियो बनाने गया था। दोनों ड्रोन कैमरे से खूबसूरत नजारों को शूट कर रहे थे। इसी दौरान सागर एक बड़े पत्थर पर खड़ा होकर वीडियो बना रहा था कि अचानक मचाकुंडा डैम से पानी छोड़े जाने के कारण झरने का बहाव तेज हो गया। सागर को संभलने का मौका भी नहीं मिला और वह तेज धारा में बह गया।
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पानी का बहाव इतना ज्यादा था कि युवक एक ही झटके में नीचे गिर गया। वहां मौजूद लोग और उसका दोस्त उसे बचाने के लिए चिल्लाते रहे। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि अब तक यूट्यूबर का कोई सुराग नहीं मिला है।