Navratna company BEL: नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के स्टॉक्स में मंगलवार को जोरदार तेजी देखी जा रही है। बीईएल के शेयर मंगलवार को बीएसई में 3 फीसदी से अधिक चढ़कर 436 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जिसके साथ ही नवरत्न कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।
अत्याधुनिक रक्षा और रणनीतिक उपकरण
यह तेजी तब आई जब कंपनी को 528 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर मिलने की खबर सामने आई। इस अपडेट ने निवेशकों के भरोसे और उत्साह को बढ़ा दिया। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को मिले इस ताजा ऑर्डर में कई अत्याधुनिक रक्षा और रणनीतिक उपकरण शामिल हैं।
निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न
इन उपकरणों में रडार, कम्युनिकेशन सिस्टम्स, जैमर्स, शेल्टर्स, कंट्रोल सेंटर्स, स्पेयर्स, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन्स संबंधित सेवाएं शामिल हैं। इससे पहले भी कंपनी को 585 करोड़ रुपए और 537 करोड़ रुपए के अन्य रक्षा उपकरणों और सिस्टम्स से जुड़े ऑर्डर मिल चुके हैं, जो इसकी लगातार बढ़ती ऑर्डर बुक को बताता है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक्स ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इसके शेयर पिछले पांच वर्षों में 1240 फीसदी से अधिक उछल गए हैं।
245 फीसदी की बढ़ोतरी
3 जुलाई 2020 को जहां इसका शेयर 32.42 रुपये था, वहीं 1 जुलाई 2025 को यह बढ़कर 435.95 रुपये तक पहुंच गया। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 623 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं पिछले 3 साल में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर 468 फीसदी बढ़ गए हैं। जबकि पिछले दो वर्षों में कंपनी के शेयरों में 245 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।