Bhojpuri Actress Monalisa: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ज्यादातर मोनालिसा वेस्टर्न ड्रेस में नजर आती हैं लेकिन इस बार उन्होंने देसी लुक में तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
भोजपुरी इंडस्ट्री में आइटम सॉन्ग्स
तमिल, तेलुगू, बंगाली, उड़िया और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मोनालिसा को सबसे ज्यादा लोकप्रियता भोजपुरी सिनेमा से ही मिली है। मोनालिसा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा आइटम सॉन्ग्स किए हैं। भोजपुरी फिल्मों और गानों के अलावा मोनालिसा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। यहां अक्सर वो वेस्टर्न ड्रेस में तस्वीरें शेयर करती हैं, लेकिन इस बार उनकी तस्वीर शुद्ध देसी लुक में सामने आई हैं।
मोनालिसा का देसी लुक
मोनालिसा ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में 12 तस्वीरें शेयर की हैं। इसके कैप्शन में मोनालिसा ने लिखा, ‘प्रार्थनाएं ऊपर जाती हैं और आशीर्वाद नीचे आते हैं। इन तस्वीरों में मोनालिसा ने लॉन्ग सलवार-सूट पहना है। माथे में पूजा का टीका, एक छोटी बिंदी, हाथ में चुनरी और खुले बालों में मोनालिसा पूरी तरह से देसी लुक में हैं, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों पर ज्यादातर फैंस हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं।
View this post on Instagram
फैंन्स ने किए कमेंट्स
एक फैन ने लिखा, ‘अति सुंदर, आज तो आप भारतीय नारी बन गईं, बढ़िया। वहीं किसी दूसरे ने कहा कि मैम आप हर ड्रेस में खूबसूरत दिखती हैं, मैं आपका फैन हूं। इसी तरह फैंस ने अलग-अलग कमेंट्स में एक्ट्रेस की तारीफ की है। मोनालिसा हाल ही में अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ वीकेंड पर घूमने गई थीं। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक रोमांटिक वीडियो भी शेयर किया जिसमें आप उनके बीच की कैमिस्ट्री देख सकते हैं।
मोनालिसा की एक वेब सीरीज कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई है, जिसका नाम ‘जुड़वा जाल’ है जिसे आप हंगामा ओटीटी पर देख सकते हैं। वहीं मोनालिसा इन दिनों ‘जादू तेरी नजर’ सीरियल में भी अहम किरदार निभाती नजर आ रही हैं।