Karol Bagh Fire: दिल्ली के करोल बाग में स्थित विशाल मेगा मार्ट में कल शाम भीषण आग लग गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। आग लगने की सूचना आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तो बिल्डिंग के अंदर जाने और बाहर निकलने का केवल एक ही रास्ता था। बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल पर जाने के लिए सीढ़ी के रास्ते पर डिपार्टमेंटल स्टोर का सामान रखा था, इस कारण अंदर भरे धुएं को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को बाहर से दीवार तोड़ना पड़ा।
बता दें कि घटना के समय बिजली कट जाने की वजह से एक छात्र लिफ्ट में ही फंस गया, जिसकी मौत हो गई। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि इस हादसे में एक और अज्ञात जला हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है। इस तरह इस घटना में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है।
पीड़ित के भाई का बयान
पीड़ित के भाई ने इस घटना को लेकर बताया कि शुक्रवार की शाम 6.54 बजे विशाल मेगा मार्ट में आग लगी। तभी भाई का फोन आया था। मुझे बताया कि मैं लिफ्ट में फंसा हुआ हूं, यहां बहुत धुआं है, मुझे बचाओ। मैंने तभी विशाल मेगा मार्ट में फोन किया पर सभी स्टाफ मेंबर्स बिजली बंद करके वहां से भाग गए थे। मैंने फिर पुलिस को फोन किया तो उन्होंने कहा कि यहां कोई नहीं फंसा है।
आग बुझने के बाद रात 2.30 बजे मेरे भाई की बॉडी निकाली गई। विशाल मेगा मार्ट और पुलिस की लापरवाही है, किसी ने हमारी मदद नहीं की। बता दें कि मृतक की पहचान कुमार धीरेंद्र प्रताप सिंह (25) के रूप में हुई है जो कि एक यूपीएससी अभ्यर्थी थे। मृतक के भाई ने कहा कि मेरा भाई करोल बाग में पढ़ाई कर रहा था। करोल बाग पुलिस स्टेशन ने हमें 10 बजे सुबह FIR करने के लिए बुलाया है।