शाहबाद: शाहबाद नगर के कानून गोयान मोहल्ले में घर पास के तालाब के समीप भाई के साथ खेल रहे 3 वर्षीय रेहान की तालाब में गिरकर मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक शनिवार दोपहर 3 बजे रेहान अपने भाई के साथ घर के बाहर खेल रहा था।
मासूम के सिर से टकराया पैर
तभी खेलते खेलते घर के पास के तालाब के किनारे पहुंचकर तालाब में गिर गया। साथ खेल रहे भाई ने घर जाकर परिजनों को बताया। परिजनों ने दौड़कर तालाब में बच्चे की तलाश शुरू की। लेकिन रेहान का कोई सुराग नहीं लग सका। बच्चे को खोजते खोजते शाम हो गई। तभी तालाब के दूसरे छोर पर तलाश करने के दौरान मासूम के सिर से पैर टकरा गया।
बच्चे का अंतिम संस्कार पैतृक गांव
आनन फानन में रेहान को पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक मासूम ने दम तोड़ दिया था। बताते चलें कि थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर निवासी अकील शाहबाद के मोहल्ला कानून गोयान में किराए पर रहकर मेहनत मजदूरी का काम करते है। परिजन देर शाम में बच्चे का अंतिम संस्कार करने अपने पैतृक गांव हिम्मतपुर ले गए।