सैफनी: शाहबाद-बिलारी मुख्य मार्ग पर बीते गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में नगर निवासी नईम आजाद के आठ वर्षीय मासूम मोहम्मद अजमल की जान चली गई थी। हादसा उस समय हुआ जब वह सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया और चालक मौके से फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की गति इतनी तेज थी कि चालक को ब्रेक लगाने तक का समय नहीं मिला। टक्कर इतनी भीषण थी कि अजमल गंभीर रूप से घायल हो गया। मुरादाबाद अस्पताल में घटना के कुछ घंटे के अंदर ही उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन अभी तक ट्रक का नंबर या चालक की पहचान नहीं हो सकी है। पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।