मंडावर: बिजनौर में लुटेरों का आंतक सर चढ़कर बोल रहा है। पुलिस प्रशासन का कोई डर नज़र नही आता। इसी संदर्भ में ताजा मामला बिजनौर के मंडावर से सामने आया है, जहां शराब की दुकान में दो चोरों ने सुबह के समय घटना को अंजाम दिया।
लुटेरे शराब की दुकान में खिड़की तोड़कर दाखिल हुए, सीसीटीवी में दो चोरों को नकदी लेकर फरार होते देखा गया। दुकान स्वामी ने दी तहरीर। गांव मोहम्मदपुर देवमल में स्थित देसी शराब की दुकान से किशोरों ने पच्चीस हजार रुपए चुरा लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेल्समैन राजकुमार ने थाने में दी तहरीर में बताया कि रविवार की सुबह दो किशोरों ने दुकान में लगी कैंटिंग की खिड़की से अंदर घुसकर गल्ले से 25000 रुपए साफ कर दिए। दोनों किशोर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए।
वही थाना प्रभारी राजकुमार सरोज ने बताया कि शराब की दुकान से चोरी की घटना संज्ञान में है। सीसीटीवी की जांच कराई जा रही है,आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आसपास के इलाकों में भी छानबीन शुरू कर दी है।