मथुरा: नगर निगम मथुरा-वृन्दावन ने नगला कोल्हू क्षेत्र में 5 मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की योजना तैयार की है। महापौर विनोद अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस परियोजना के लिए लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत का प्रस्ताव मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत शासन को भेजा गया है।
महापौर विनोद अग्रवाल के अनुसार, संयंत्र से प्रतिवर्ष 70 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा, जिससे नगर निगम ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अहम कदम उठाएगा। इसके साथ ही वृन्दावन में कामकाजी महिलाओं के लिए वर्किंग वुमन हॉस्टल निर्माण का भी प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, जिसकी अनुमानित लागत 23 करोड़ रुपये बताई गई है।
वहीं, नगर निगम कार्यालय में दस्तावेजों के डिजिटलीकरण और बेहतर अभिलेख प्रबंधन के लिए 5 करोड़ रुपये की लागत से डिजिटल रिकॉर्ड रूम स्थापित किए जाने की योजना भी प्रस्तावित की गई है। नगर निगम के अनुसार, इन योजनाओं से नगर की बुनियादी संरचना में सुधार, ऊर्जा बचत और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।