मथुरा: ग्राम तसीया ,बि.ख. गोवर्धन, जनपद मथुरा में जैव उर्वरक अभियान कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान बीरपाल सिंह द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में इफको उप क्षेत्र प्रबंधक, इफको बाजार मंडी बिक्री अधिकारी राहुल कुमार मिश्रा, आत्म निर्भर सहकारी समिति आंकिक रमेश, इफको एसएफए, दुर्ग पाल एवं एमडीई कुलदीप चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
इफको उप क्षेत्र प्रबंधक द्वारा किसानों का स्वागत कर अभिनंदन किया गया तथा उनके द्वारा इफको के जैव उर्वरक एनपीके कन्सोर्टिया की प्रयोग विधि एवं कार्य करने की विधि का विस्तृत वर्णन किया गया। इसी के साथ उनके द्वारा इफको के नैनो उर्वरक नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी तथा सागरिका तरल के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई व उनके द्वारा सभी किसानों को बताया गया कि नैनो उत्पादों का अधिक से अधिक प्रयोग करने से उनकी फसल में अधिक लाभ मिलेगा व लागत में भी कमी आएगी।
दानेदार यूरिया के प्रयोग से मृदा की उर्वरा शक्ति घटती जा रही है इसके स्थान पर वैकल्पिक रूप से नैनो उर्वरकों का प्रयोग करने से मृदा के स्वास्थ्य में सुधार आएगा। वह किसान अधिक पैदावार अपनी खेती में ले पाएगा। इसी क्रम में इफको बाजार मंडी मथुरा बिक्री अधिकारी राहुल कुमार मिश्रा द्वारा किसानों को जैव उर्वरक एनपीके कंसोटिया, बायो डाइकंपोजर की प्रयोग विधि का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया।
एमडीई कुलदीप चतुर्वेदी द्वारा सभी किसानों को इफको सागरिका, नेचुरल पोटाश आदि के विषय में जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान बीरपाल सिंह द्वारा भी सभी किसानों को इफको के नैनो उर्वरकों को प्रयोग करने की सलाह दी गई । कार्यक्रम के अंत में एनपीके कन्सोर्टिया निःशुल्क वितरण किया गया, साथी कुछ प्रगतिशील कृषकों को सागरिका तरल के सैंपल भी वितरण किए गए। उक्त कार्यक्रम में लगभग 30 से 35 प्रगतिशील कृषकों की उपस्थिति सराहनीय रही।