Kanwar Yatra 2025: दिल्ली के शाहदरा इलाके में कांवड़ यात्रा मार्ग पर एक बड़ी साजिश की आशंका जताई गई है। शनिवार रात को जीटी रोड पर करीब एक किलोमीटर तक टूटे हुए कांच के टुकड़े बिखरे मिले। स्थानीय भाजपा विधायक संजय गोयल ने मौके पर पहुंचकर इसे सुनियोजित षड्यंत्र बताया और कहा कि कुछ असामाजिक तत्व शिवभक्तों की आस्था को ठेस पहुंचाना चाहते हैं।
विधायक संजय गोयल ने स्वयं सड़क पर पैदल चलकर बिखरे कांच के टुकड़े हटाए और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री कपिल मिश्रा शिवभक्तों के स्वागत के लिए फूल बरसाने की तैयारी कर रहे हैं, जबकि कुछ तत्व इस पवित्र यात्रा में विघ्न डालना चाहते हैं।
दोषियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
गोयल ने कहा, “यह सब जानबूझकर किया गया है ताकि भोले भक्तों को चोट पहुंचे और यात्रा बाधित हो। लेकिन दिल्ली सरकार इसकी अनुमति नहीं देगी। एफआईआर दर्ज की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस घटना पर दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “शाहदरा में कुछ शरारती तत्वों ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े बिखेर दिए।
सीएम रेखा गुप्ता ने लिया संज्ञान
PWD और निगम की टीमें तत्काल सफाई कार्य में लग गई हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खुद मामले का संज्ञान लिया है और निर्देश दिए हैं कि शरारती तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। कांवड़ यात्रा में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होने दिया जाएगा।
गौरतलब है कि हर वर्ष सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालु हरिद्वार और अन्य तीर्थस्थलों से जल लेकर अपने शहरों की ओर लौटते हैं। दिल्ली सरकार की ओर से विशेष प्रबंध किए गए हैं ताकि शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने इस घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रशासन से कड़ी निगरानी और दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है।