Kurukshetra: उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि अंतर्राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 2025 के मद्देनजर धर्मशालाओं के कमरों की 20 जुलाई तक 22 से 27 जुलाई के लिए बुकिंग ना करें। कुरुक्षेत्र गीता स्थली की पावन धरा पर 23 जुलाई से 27 जुलाई तक अंतर्राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 2025 का आयोजन किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में होगा। इस कार्यक्रम में देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 900 युवाओं को आमंत्रित किया गया है। इनके ठहरने की व्यवस्था पूरी होने तक कमरों को खाली रखें।
अंतर्राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम
उपायुक्त नेहा सिंह सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में अंतर्राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर धर्मशालाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 23 जुलाई को अंतर्राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का सुबह 11 बजे उद्घाटन होगा और इस दौरान विभिन्न प्रदेशों से आए युवाओं के द्वारा मार्च पास्ट निकाला जाएगा।
पर्यटन स्थलों की पीपीटी
इसी दिन 3 बजे से लेकर 4:30 बजे तक विषय विशेषज्ञ युवाओं के साथ सीधा संवाद करेंगे और 5:30 बजे से लेकर 8:30 विभिन्न प्रदेशों से आए युवा अपने-अपने प्रदेश के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि 24 जुलाई को सुबह 6 बजे से लेकर 7 बजे तक योगा सैशन होगा, 10 बजे से लेकर 11:30 बजे तक पर्यावरण और 11:30 बजे से लेकर 1 बजे तक पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों पर मंथन किया जाएगा।
इसके उपरांत 3 बजे से लेकर 4:30 बजे तक विभिन्न प्रदेश अपने-अपने प्रदेशों के प्रमुख गतिविधियों और पर्यटन स्थलों की पीपीटी प्रस्तुत करेंगे तथा सायं के समय 5:30 बजे से लेकर 8:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
अपने-अपने प्रदेश की यादों के साथ लौटेंगे वापिस
उन्होंने कहा कि 25 जुलाई को सुबह के समय योगा और स्किल डेवलपमेंट पर चर्चा की जाएगी और सायं 3 बजे से लेकर 8 बजे तक समापन समारोह का आयोजन होगा, 26 जुलाई को विभिन्न प्रदेशों से आए विद्यार्थी कुरुक्षेत्र के पर्यटन और तीर्थ स्थलों का भ्रमण करेंगे तथा 27 जुलाई को सभी युवा अपने-अपने प्रदेश को हरियाणा और कुरुक्षेत्र की यादों के साथ वापिस लौटेंगे।
स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था सहित आवश्यक प्रबंध
उन्होंने कहा कि युवाओं के ठहरने के लिए धर्मशालाओं में व्यवस्था की जानी है, सभी जगहों पर साफ-सफाई, पीने के पानी, बिजली, शौचालयों की साफ सफाई, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हैल्प डेस्क स्थापित करने, ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने, एम्बुलेंस और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक प्रबंध पूरे करने है।
इस मौके पर एसडीएम अमन कुमार, जिला परिषद के सीईओ शम्भू राठी, जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार, डीएसपी सुनील कुमार सहित धर्मशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।