Radhika Yadav Murder Case: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले में नाम जुड़ने पर अभिनेता इनामुल हक ने सार्वजनिक बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि उनका राधिका से कोई निजी संबंध नहीं था। इनामुल का कहना है कि उनकी राधिका से आखिरी मुलाकात करीब एक साल पहले नोएडा में हुई थी, जब दोनों ने ‘कारवां’ नामक म्यूजिक एलबम की शूटिंग में हिस्सा लिया था।
म्यूजिक वीडियो की शूटिंग
इनामुल ने कहा, “मैं राधिका यादव से सिर्फ दो बार मिला हूं और दोनों बार मुलाकात सिर्फ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग तक सीमित रही। हमारी कोई निजी बातचीत नहीं थी।” उन्होंने यह भी बताया कि राधिका शूटिंग के बाद वापस चली गई थीं और इसके बाद दोनों की कोई मुलाकात नहीं हुई।
“लव जिहाद” का मामला करार देने की कोशिश
इनामुल हक इन दिनों दुबई में हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पुराने वीडियो को लेकर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो उस शूटिंग का हिस्सा है, जिसमें वे दोनों साथ नजर आए थे। राधिका की हत्या के बाद इनामुल का नाम सोशल मीडिया पर कई विवादित दावों के साथ जोड़ा गया, जिनमें इसे “लव जिहाद” का मामला तक करार देने की कोशिश की गई।
समाज के तानों से थे परेशान
हालांकि इनामुल ने स्पष्ट किया, “हम एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करते थे, लेकिन हमारी बातचीत सिर्फ प्रोफेशनल थी।” इस बीच पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए राधिका के पिता दीपक यादव ने हत्या की जिम्मेदारी कबूलते हुए बताया कि वह समाज के तानों से परेशान थे। दीपक का कहना है कि बेटी की स्वतंत्रता और कुछ रिश्तों को लेकर समाज से मिल रही आलोचना ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया, जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया।
25 वर्षीय राधिका यादव एक प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी थीं और हरियाणा में उन्होंने खुद की अलग पहचान बनाई थी। उनकी हत्या ने खेल जगत और समाज दोनों को झकझोर कर रख दिया है।
न्यूज़ एडिटर बी के झा की रिपोर्ट-