Delhi Rapido Driver: राजधानी दिल्ली के मोती नगर से सुल्तानपुरी की ओर जा रहे एक रैपिडो चालक के साथ आधी रात लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ऑर्डिनेंस डिपो के पास देर रात करीब 2:30 बजे दो स्कूटी सवार बदमाशों ने पता पूछने के बहाने रैपिडो चालक को रोका और पिस्तौल की नोक पर उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित चालक की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने न केवल लूटी गई बाइक बल्कि अपराध में इस्तेमाल स्कूटी और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
ऐसे अंजाम दी गई वारदात
पीड़ित ड्राइवर ने बताया कि वह एक सवारी को छोड़ने मोती नगर से सुल्तानपुरी जा रहा था। ऑर्डिनेंस डिपो के पास दो युवक स्कूटी से आए और रास्ता पूछने के बहाने उसे रुकवाया। जैसे ही वह रुका, बदमाशों ने उस पर देसी कट्टा तान दिया और बाइक छीनकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई और तकनीकी जांच
घटना की सूचना मिलते ही पंजाबी बाग थाने की टीम सक्रिय हुई। एसएचओ संजय दहिया और एसीपी विजय सिंह के पर्यवेक्षण में एसआई संदीप दलाल, एसआई कविश और कांस्टेबल नफे, मोहित व विकास की विशेष टीम गठित की गई। टीम ने इलाके में लगे 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की और आरोपियों की पहचान कर ली।
पकड़े गए आरोपी और आपराधिक इतिहास
पुलिस ने जेजे कॉलोनी, मादीपुर निवासी अंकित उर्फ केकड़ (29 वर्ष) और विकास उर्फ जैकी (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।
अंकित के खिलाफ पहले से 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें लूट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट शामिल हैं।
विकास के खिलाफ 35 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं जिनमें चोरी, सेंधमारी और आर्म्स एक्ट से जुड़े अपराध शामिल हैं।
गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूटी गई बाइक और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है। अवैध हथियार की सप्लाई चैन को लेकर आगे की जांच जारी है।
पुलिस की सख्ती से खुल रहे हैं और राज
दिल्ली पुलिस की त्वरित कार्रवाई और तकनीकी दक्षता से एक बड़ा अपराध समय रहते सुलझा लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान कुछ और संगठित लूट की वारदातों के सुराग भी मिले हैं, जिनकी जांच चल रही है।
न्यूज़ एडिटर बी के झा की रिपोर्ट-