Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-एनसीआर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत कालिंदी कुंज से नोएडा और बदरपुर की ओर जाने वाली सड़क का आधा हिस्सा 23 जुलाई तक नियमित यातायात के लिए बंद रहेगा।
एडवाइजरी के अनुसार, आगरा कैनाल रोड (कालिंदी कुंज से बदरपुर की ओर) और नोएडा रोड (कालिंदी कुंज से नोएडा की ओर) का आधा मार्ग कांवड़ियों की आवाजाही के मद्देनजर अस्थायी रूप से बंद किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने आगाह किया है कि इन मार्गों पर भारी भीड़भाड़ की संभावना है।
यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग
ट्रैफिक पुलिस ने देरी से बचने के लिए यात्रियों को डीएनडी फ्लाईवे या आश्रम मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
नोएडा से दिल्ली की यात्रा करने वाले लोग कालिंदी कुंज के बजाय डीएनडी या आश्रम मार्ग अपनाएं। वहीं, आश्रम या डीएनडी की ओर जाने के लिए बदरपुर से मथुरा रोड का उपयोग करना बेहतर विकल्प होगा।
आपात सेवाओं को मिली छूट
यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ आपात सेवाओं का ध्यान रखते हुए एडवाइजरी में बताया गया है कि एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन और पुलिस की गाड़ियों को प्रतिबंधित मार्गों से गुजरने की अनुमति होगी। हालांकि, उन्हें भी अत्यावश्यक स्थिति में ही इन मार्गों से गुजरने की सलाह दी गई है।
कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में 5000 से अधिक दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ अर्धसैनिक बलों की करीब 50 कंपनियां तैनात की गई हैं। यह सुरक्षा व्यवस्था यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचाव सुनिश्चित करने के लिए की गई है।
सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिए निगरानी की व्यवस्था भी की गई है। यह व्यवस्था खासकर मंदिरों और प्रमुख मार्गों पर लागू रहेगी।
कांवड़ यात्रा 22 जुलाई तक
हर साल सावन मास में लाखों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार, गंगोत्री और अन्य तीर्थ स्थलों से जल लेकर लौटते हैं। इस बार कांवड़ यात्रा 22 जुलाई तक जारी रहेगी, ऐसे में राजधानी में ट्रैफिक और सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
न्यूज़ एडिटर बी के झा की रिपोर्ट-