India Alliance: मॉनसून सत्र से पहले विपक्षी गठबंधन INDIA की आज शनिवार शाम 7 बजे एक अहम ऑनलाइन बैठक होने जा रही है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इसमें संसद सत्र की साझा रणनीति और देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी।
हालांकि, इस बैठक से पहले ही गठबंधन के दो अहम घटक दल आम आदमी पार्टी (AAP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने इससे दूरी बना ली है।
AAP: गठबंधन से बाहर, बैठक से भी बाहर
AAP ने साफ किया है कि वह अब खुद को INDIA गठबंधन का हिस्सा नहीं मानती, इसलिए बैठक में उसकी भागीदारी नहीं होगी।
TMC: कार्यक्रम का बहाना, रणनीति असली कारण?
TMC ने 21 जुलाई की अपनी वार्षिक रैली की तैयारियों का हवाला देते हुए बैठक में भाग न लेने का फैसला किया है। यह रैली 1993 की कोलकाता फायरिंग की बरसी पर आयोजित होती है। हालांकि, पार्टी के भीतर से संकेत हैं कि असली कारण राज्य चुनावों की रणनीति है।
एक TMC सांसद के अनुसार, “हम कांग्रेस और वाम दलों के साथ मंच साझा नहीं कर सकते क्योंकि बंगाल में हम उन्हीं के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
डिजिटल बैठक क्यों बुलाई गई?
बैठक पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर होनी थी, लेकिन कई नेताओं की अनुपलब्धता के चलते इसे ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया। सूत्रों के अनुसार, कोलकाता रैली और अन्य व्यस्तताओं के कारण प्रमुख नेता फिलहाल दिल्ली में मौजूद नहीं हैं।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया
पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर का अचानक रुकना
न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा पर संभावित महाभियोग प्रस्ताव
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कथित मध्यस्थता टिप्पणी
साथ ही, न्यायमूर्ति शेखर यादव की सांप्रदायिक टिप्पणी पर कोई कार्रवाई न होने के संदर्भ में न्यायपालिका को लेकर विपक्ष की रणनीति भी तय हो सकती है।
21 जुलाई से मॉनसून सत्र शुरू
संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा। ऐसे में यह बैठक विपक्ष के लिए रणनीति तय करने का अहम मंच बन सकती है।
प्रमुख नेता होंगे शामिल
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कांग्रेस, DMK, RJD, SP, NCP, शिवसेना (UBT), और वाम दलों सहित कई प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे।
न्यूज़ एडिटर बी के झा की रिपोर्ट-