इस्लामाबाद: इस्लामाबाद से आई जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान एयरपोर्ट्स अथॉरिटी (पीएए) ने 22 और 23 जुलाई को देश के कुछ हवाई मार्गों को अस्थायी रूप से बंद रखने की घोषणा की है। यह फैसला ऑपरेशनल कारणों से लिया गया है, हालांकि कारणों की विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है।
पीएए ने जारी नोटिस टू एयरमेन (नोटम) में बताया कि कराची और लाहौर फ्लाइट इंफॉर्मेशन रीजन में आने वाले कुछ रूट्स 5:15 यूटीसी से 8:15 यूटीसी तक दोनों दिन बंद रहेंगे। यह बंदी ग्राउंड लेवल से अनलिमिटेड ऊंचाई तक के सभी विमानों पर लागू होगी।
संभावना है कि ये रूट्स सैन्य गतिविधियों, एयरस्पेस में बदलाव या मेंटेनेंस जैसे कारणों से बंद किए जा रहे हैं। नोटम में वैकल्पिक मार्गों की भी जानकारी दी गई है।