Sohna News: सोहना शहर में लगातार दो दिन में दो लोगों के गुम होने का मामला प्रकाश में आया है जहां परिवार में चिंता का विषय बना हुआ है वही मामले को लेकर दोनों परिवारों ने शहर थाना सोना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जिसमें एक मामला वार्ड नंबर 9 जखोपुर का है जिसमें एक महिला ने शिकायत में बताया कि उसका पति धर्मपाल उम्र 30 वर्ष बीते 30 जून को घर से से काम पर गए थे लेकिन आज तक नहीं आए। वहीं एक दूसरे मामले में रामिकशोर वार्ड नंबर 18 ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उसका बेटा ध्रुव उम्र 13 वर्ष बीते 16 जुलाई को गांव बेरका रस्ते खेतों से पानी पीने जाने के लिए गया था आज तक वापिस नहीं आया। खबर लिखे जाने तक पुलिस दोनों मामले की जांच में जुटी है।
मामले में आगामी जानकारी की प्रतीक्षा है-