Changur Baba Conversion Gang: उत्तर प्रदेश में छांगुर बाबा गिरोह (Changur Baba Gang) को लेकर रोज़ नए खुलासों के बीच आगरा से एक और बेहद खतरनाक धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। यह गिरोह आईएसआईएस (ISIS) मॉड्यूल की तर्ज पर संचालित हो रहा था और इसे छांगुर गिरोह से भी अधिक खतरनाक बताया जा रहा है।
पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के अनुसार, गिरोह के हर सदस्य को विशेष कार्य सौंपा गया था। कोई विदेशों से फंडिंग लाने का ज़िम्मेदार था तो कोई गिरोह के सदस्यों को सुरक्षित ठिकानों पर शिफ्ट करता था। कुछ सदस्य कानूनी सलाह, नए मोबाइल व सिम कार्ड उपलब्ध कराने तथा एजेंटों को रकम पहुंचाने का काम करते थे।
ब्रेनवॉश के लिए विशेष टीम, लड़कियों को फंसाने का भी नेटवर्क
गिरोह में एक टीम विशेष रूप से युवतियों को प्रेमजाल (Love Trap) में फंसाकर धर्मांतरण के लिए तैयार करने में लगी थी। ये लोग लड़कियों को सपने दिखाकर उन्हें धीरे-धीरे मानसिक रूप से कट्टर बना देते थे। धर्म परिवर्तन के लिए जरूरी दस्तावेज़ तैयार करने की जिम्मेदारी अलग टीम पर थी। सबसे खतरनाक वह टीम थी जो ब्रेनवॉश का काम करती थी- अगर कोई युवती अपना मन बदलती तो यह टीम फिर से उसे मानसिक रूप से नियंत्रित करने लगती।
कोलकाता से बहनों को छुड़ाने के लिए ऑपरेशन, चार गिरफ्तार
इस गिरोह के खिलाफ पुलिस का बड़ा ऑपरेशन कोलकाता में अंजाम दिया गया, जहां दो बहनें मुस्लिम बहुल इलाके में कैद थीं। एसीपी सैय्यद अली को टीम के साथ पहले सादे कपड़ों में रेकी के लिए भेजा गया, फिर स्थानीय पुलिस की मदद से दबिश देकर दोनों को छुड़ा लिया गया। मौके से चार आरोपित भी गिरफ्तार किए गए। इसके बाद अन्य राज्यों से भी एक-एक कर गिरोह के बाकी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूरे ऑपरेशन के दौरान पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार स्वयं आगरा से मॉनिटरिंग कर रहे थे। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार समन्वय बनाकर इस मिशन को अंजाम तक पहुंचाया।
पुलिस जांच जारी, बड़े खुलासों की उम्मीद
पुलिस इस गिरोह के नेटवर्क, विदेशी कनेक्शन और फंडिंग स्रोतों की गहन जांच कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, गिरोह की गतिविधियां देशभर में फैली हुई हैं और इसके तार विदेशों से भी जुड़े हो सकते हैं।
न्यूज़ एडिटर बी के झा की रिपोर्ट-