फरीदाबाद: वार्ड नं. 4 के सेक्टर 22-23 संजय कॉलोनी 22 फीट रोड पर सीवर की समस्या गंभीर रुप धारण कर चुकी है। लोगों को निकलने में भारी परेषानी होती है। बरसात के समय में समस्या और अधिक बढ़ जाती है। इस जल भराव की समस्या को लेकर स्थानीय लोग पार्षद संगीता भारद्वाज को बहुत बार कंप्लेंट कर चुके हैं, लेकिन उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता।
इस बाबत पार्शद पति कहते हैं कि अभी मशीन नहीं है कभी कहते हैं मजदूर नहीं है, कर्मचारी नहीं है। जब उनसे कहा जाता है कि लोग बहुत परेषान है, आप इस समस्या का समाधान क्यों नहीं कराते, तो वह साफ मना कर देते है। यहां पर जल भराव का बुरा हाल है और यहां की जनता बहुत परेशान हैं।
कैसे लोग यहां से गुजर रहे हैं इस सीवर की परेशानी के चलते रेहड़ी चालक कई बार इसमें गिर जाते है। कई लोगों की तो गिरने सें बाइक टूट गई है और अक्सर लोग गिर जाते है। स्कूल जाने वाले बच्चे इसके अंदर गिरते हैं जिससे उनको कई बार चोट भी लग जाती है, लेकिन पार्षद जी कोई सुनवाई नहीं कर रहे ना कोई अधिकारी इसको लेकर कार्रवाई करता है।
वार्ड 5 की तरफ रोका लगा रखा है, जिसकी वजह से 22 फीट रोड पर पानी ओवर हो गया। ट्रक्टरों से पानी खिंचवाएंगे। क्षेत्र में जलभराव की समस्या है। लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। कुछ समय जरुर लगेगा। वार्ड नं. 4 नीचा पड़ता है, जिसकी वजह से यह समस्या बनी हुई है। एक्सईएन हरीष कुमार क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है।