Bijnor: मंडावली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी ई रिक्शा चालक को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है आरोपी अरुण कुमार निवासी विजयपुर ने 28 मई 2025 को पीड़िता नजीबाबाद में कोचिंग जाने के लिए आरोपी की ई-रिक्शा में सवार हुई थी।
पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपी ने बैटरी बदलने का बहाना बनाकर लड़की को राहतपुर खुर्द के पास एक बाग़ में ले गया जहां उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर मंडावली पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मंडावली पुलिस यूपी समेत उत्तराखंड, महाराष्ट, दिल्ली, बिहार के साथ साथ अन्य कई राज्यों में आरोपी को पकड़ने के लिए लगभग दो माह से दबिश दे रही थी। देर रात मंडावली पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सबलगढ़ से मंड़ेयों नहर वाले रास्ते पर अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान ऑपरेशन लंगड़ा में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगी। जिसके पास से पुलिस ने एक तमंचा, व मोटरसाइकिल बरामद किया है । जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे सीएचसी समीपुर भेजा गया जहां से चिकित्साधिकारी द्वारा उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेई का कहना है कि फरार आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है उपचार के पश्चात उसे जेल भेजा जाएगा। वाकी कार्यवाही की की जा रही है।