सोहना: सोहना मंगलवार दोपहर एक गाय हरी घास चरते हुए अदालत के बाहर लगे ट्रांसफार्मर के पास नंगी तार को छुने से करंट लग गया और मौके पर ही मौत हो गई। जहां मौके पर कावड़ शिविर में मौजूद लोगों ने जैसे ही देखा तुरंत बिजली विभाग के कर्मचारियों को फोन पर अवगत कराया।
ट्रांसफार्मर में लगे फ्यूज हटाए
लेकिन जब तक बिजली विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचते तब गाय मौत के मुंह में समा चुकी थी। जहां कावड शिविर के लोगों और पार्षद मुकेश मोगली ने ट्रांसफार्मर में लगे फ्यूज हटाए और गाय को अलग किया। गाय को कपड़े से ढक दिया गया था ।जहां घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची।
गौ भक्तों ने की निंदा
वहीं गौ पालक भी वहां पहुंचा और गाय को उठाकर ले गया।लेकिन उसने विभाग के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी थी।जहां लोगों का कहना था कि गौ पालक सुबह दूध निकालते ही गाय धन को खुले में छोड़ देते हैं। जो कि गौ भक्त इसकी निंदा कर रहे थे।
बिजली विभाग की लापरवाही
वहीं मौके पर मौजूद पार्षद अधिवक्ता मुकेश कुमार मोगली ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है ट्रांसफार्मर नीचे रखा है। कभी भी करंट आ सकता है जबकि वहां लोग हमेशा मौजूद भी रहते हैं जबकि वहां कावड़ शिविर भी लगा था बड़ी घटना भी घट सकती है।
ट्रांसफार्मर को ऊंचा शिफ्ट किया जाएगा
वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ट्रांसफार्मर जो ऊंचा शिफ्ट किया जाएगा ।वहां तार कोई नंगी नहीं है किसी ने तार लगा रखे होंगे जिससे यह हादसा हुआ है। कर्मचारी पहुंचे हैं और जांच कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक गौ पालक ने कोई शिकायत नहीं दी। गाय किसी मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति निवासी गोठड़ा की बताई जा रही थी।