यह विमान चीन की सीमा से लगे अमूर रीजन के टिंडा शहर की ओर जा रहा था। रॉयटर्स ने आपातकालीन मंत्रालय के हवाले से बताया कि विमान चीन की सीमा से लगे अमूर रीजन के शहर टिंडा के अपने गंतव्य के पास पहुंचते समय एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के रडार स्क्रीन से गायब हो गया।