Jhanvi Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अब साउथ की ओर रुख किया है। अब जान्हवी बॉलीवुड से साउथ की ओर चल पड़ी हैं और अपने करियर में बढ़िया बैलेंस बनाकर चलना चाह रही हैं। जूनियर एनटीआर की देवरा फिल्म से उन्होंने अपना डेब्यू पहले ही कर लिया है।
एक्ट्रेस फिल्म दर फिल्म बढ़ा रही फीस
अब वे 2 बड़ी साउथ फिल्मों का हिस्सा हैं। वे राम चरण की फिल्म पेड्डी में नजर आएंगी। वहीं अल्लू अर्जुन की 22वीं फिल्म का भी वे हिस्सा बन गई हैं जिसका टेंटेटिव टाइटल अभी AA22 रखा गया है। इन दोनों फिल्मों के लिए एक्ट्रेस ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है। वे लगातार खुद का वैल्यूएशन कर रही हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस फिल्म दर फिल्म अपनी फीस बढ़ाती जा रही हैं।
6 करोड़ रुपए की थी मांग
रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी दोनों अपकमिंग तेलुगु फिल्म के लिए जान्हवी ने फीस बढ़ाई है। उन्होंने अपनी डेब्यू साउथ फिल्म देवरा के लिए 5 करोड़ रुपए लिए थे जिसमें वे जूनियर एनटीआर के अपोजिट नजर आई थीं। अब नई रिपोर्ट्स की मानें तो पहले उन्होंने राम चरण के अपोजिट पेड्डी फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपए मांगे हैं।
फीस के साथ कर सकतीं है नेगोसिएट
वहीं पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन की AA22 के लिए तो उन्होंने पूरे 7 करोड़ रुपए की डिमांड कर दी है। AA22 के मेकर्स तो जान्हवी को फिल्म में लेने के लिए तैयार हैं लेकिन वे जान्हवी की फीस के साथ नेगोसिएट कर रहे हैं। लेकिन एक्ट्रेस फिलहाल अपनी फीस घटाने के पक्ष में नजर नहीं आ रही हैं।