Bangalore Jewelry Robbery: राजधानी बेंगलुरु में एक ज्वेलरी शॉप में लूट हुई है। बेंगलुरु से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर मादनायकनहल्ली इलाके में राम ज्वेलर दुकान से बंदूक की नोक पर लुटेरे 18 लाख के गहने ले उड़े। ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
कार में आए चार लुटेरे
पुलिस में दर्ज की गई एपआईआर में बताया कि बंदूक की नोक पर तीन लुटरों ने गहने लूट लिए। घटना 24 जुलाई की रात हुई है। वारदात उस समय हुई जब दुकान बंद होने ही वाली थी। अब तक की जांच में पता चला है कि 4 लोग एक कार में आए। इनमें से तीन नकाबपोश दुकान के अंदर घुसे। उस वक्त दुकान में मौजूद मालिक और एक सहयोगी को बंदूक की नोक पर धमकाया और कुछ सेकंड में जो भी गहने हाथ लगे उसे ले गए।
पड़ोसी दुकानदार ने पकड़ने की कोशिश की
राम ज्वेलर मालिक ने शोर मचा दिया। जिसके बाद पड़ोसी दुकानदार ने लुटेरों को रोकने की कोशिश की, इस दौरान एक लुटेरे
ने उसे चाकू मार दिया। लुटेरे के हमले से पड़ोसी दुकानदार को कंधे में चोट आई है। लूट करने के बाद लुटेरे कार में बैठकर हाईवे की ओर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।