Bijnor Accident: बाजार से सामान खरीदकर पैदल अपने घर लौट रहे एक व्यक्ति की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 39 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना मीरापुर साउथ रोड पर हुई जब भूषण सिंह बाजार से सब्जी खरीदकर पैदल अपने घर लौट रहे थे।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
घटना के दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने भूषण को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायल भूषण को अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
भूषण की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक भूषण सिंह मीरापुर साउथ के रहने वाले थे। वह मजदूरी करते थे और अविवाहित थे। वह आठवीं पास थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।