गुरुग्राम: परम पूज्य अध्यात्म योगी आचार्य श्री 108 आदित्य सागर जी महाराज ससंघ के परम सानिध्य में वामा महिला मंडल की ओर से यहां जैन मंदिर जैन बारादरी जैकबपुरा में हरियाली तीज महिला महोत्सव धूमधाम से मनाया।
गुरुजनों को किया नमन
जैन समाज की सेेंकड़ों महिलाओं ने इस कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से मनाते हुए गुरुजनों को नमन करके आशीर्वाद लिया। सर्वप्रथम चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन, पाद प्रक्षालन और महाराज जी को शास्त्र भेद की प्रक्रिया हुई।
सभा में मौजूद सभी महिलाओं से प्रश्न
जैन समाज के प्रवक्ता अभय जैन एडवोकेट ने बताया कि महाराज जी ने मंगल प्रवचन में नेमी राजुल की कथा की विस्तार से जानकारी दी। बाद में सभा में मौजूद सभी महिलाओं से प्रश्न भी पूछे।
इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज के प्रधान नरेश जैन, उपप्रधान शैलेंद्र जैन, महामंत्री अशोक जैन, सहमंत्री जिनेंद्र जैन, वामा महिला मंडल की प्रधान नीरा जैन, महामंत्री इंदु जैन, सह मंत्री मंजू जैन, मंत्री अर्चना जैन, सुषमा जैन व वंदना ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
हरियाली तीज कार्यक्रम में आए सभी का सम्मान किया। इस दौरान अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सबका मन मोह लिया।