Train Derails: दक्षिणी जर्मनी में रेल हादसे से हड़कंप मच गया है। यहां रविवार को एक यात्री ट्रेन पटरी से उतरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि म्यूनिख से लगभग 158 किलोमीटर (98 मील) पश्चिम में रीडलिंगन के पास हुई।
हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं। जिस वक्त ट्रेन हादसे का शिकार हुई उसमें लगभग 100 या उससे अधिक लोग सवार थे। बाडेन वुर्टेनबर्ग राज्य के गृह मंत्री थॉमस स्ट्रोबल ने कहा, यहां भारी बारिश हुई है इसलिए इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि भारी बारिश या भूस्खलन दुर्घटना का कारण हो सकते हैं। जांच जारी है।
जर्मन चांसलर ने दुख जताया
ट्रेन हादसे को लेकर जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने ‘एक्स’ पर ‘पोस्ट’ साझा करते हुए कहा कि वह पीड़ितों के प्रति शोक व्यक्त करते हैं। जर्मनी की प्रमुख राष्ट्रीय रेल संचालन कंपनी ‘डॉयचे बान’ ने बयान में कहा कि वह जांचकर्ताओं के साथ सहयोग कर रही है। कंपनी ने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। यात्री ट्रेन जर्मन शहर सिग्मारिंजेन से उल्म शहर जा रही थी।