Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा से ठीक पहले कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बयान ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में कहा कि सरकार के पास कोई सबूत नहीं है कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे।
उन्होंने NIA की जांच पर सवाल उठाते हुए पूछा, “आतंकियों की पहचान और जांच रिपोर्ट क्यों छिपाई जा रही है?
भाजपा का पलटवार- कांग्रेस पाकिस्तान का वकील क्यों?
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चिदंबरम के बयान को कांग्रेस की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा, जब-जब आतंक और पाकिस्तान की बात आती है, राहुल गांधी की कांग्रेस पाकिस्तान की पैरवी करती दिखती है। आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी है कि कांग्रेस हमेशा पाकिस्तान का बचाव करती है?
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी तीखा हमला करते हुए कहा, कांग्रेस देशद्रोही रुख अपना रही है। कभी चीन के साथ समझौता करती है तो कभी पाकिस्तान की भाषा बोलती है। मोदी सरकार के मजबूत नेतृत्व से कांग्रेस बौखलाई हुई है।
सरकार की अपील- पाकिस्तान की भाषा न बोले विपक्ष
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष से अपील की कि संसद में ऐसे बयान न दिए जाएं, जिससे भारत की छवि और सेना के मनोबल पर आंच आए। ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत का प्रतीक है। विपक्ष पाकिस्तान समर्थक भाषा से बचे।”
राजनीतिक विश्लेषकों की राय
विशेषज्ञों का कहना है कि चिदंबरम का यह बयान कांग्रेस के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। उनका मानना है कि बार-बार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों पर सवाल उठाना भारतीय सेना के साहस और देशहित के खिलाफ संदेश देता है।
संसद में आज ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान इस मुद्दे पर जोरदार टकराव तय माना जा रहा है।
न्यूज़ एडिटर बी के झा की रिपोर्ट-