Monsoon Session 2025: भारतीय सेना (Indian Army) ने पहलगाम हमले के तीन गुनहगारों को 800 किलोमीटर दूर श्रीनगर के दाचीगाम मूलनार में पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है, यानि 72 हूरों के पास भेज दिया है।
इंडियन आर्मी का ऑपरेशन महादेव
पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) के मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ सुलेमानी उर्फ हाशिम मूसा और उसके दो साथी आतंकी शामिल हैं। इन्हें मार गिराने के लिए दो दिन पहले सेना ने आपरेशन महादेव (Operation Mahadev) शुरू किया था, जो सोमवार देर शाम तक जारी रहा।
LIVE: HM Shri @AmitShah on #OperationSindoor during a special discussion in Lok Sabha. https://t.co/2f4d8ayB1E
— BJP (@BJP4India) July 29, 2025
सेना ने चारों ओर से घेरा
बता दें कि भारतीय सेना ने आतकवादियों को चारों ओर से घेर कर अपने मिशन को अंजाम दिया, तानि कायर दुश्मन को जल्द से जल्द 72 हूरों तक पहुंचाया जा सके।
लश्कर का खूंखार आतंकी था मूसा
पुलिस ने सुलेमानी व दो अन्य आतंकियों की पहचान की अभी पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनमें एक हमजा अफगानी और एक जिब्रान बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, मारा गया सुलेमानी लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होने से पहले पाकिस्तानी सेना के स्पेशल स्ट्राइक ग्रुप (SSG) का कमांडो था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा को संबोधित कर रहे हैं। शाह ने कहा कि पहलगाम हमले में शामिल तीनों आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया है। बता दें कि आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा जारी रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे समापन भाषण देंगे।