Manyata Sanjay Love Story: संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त की लव स्टोरी काफी फिल्मी है। वे 7 फरवरी 2008 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी काफी एंजॉय करते हैं।
मान्यता और संजय की हुई मुलाकात
संजय दत्त और मान्यता की जब मुलाकात हुई थी उस वक्त मान्यता को दिलनवाज शेख के नाम से जाना जाता था। संजय दत्त को मान्यता काफी पसंद आई थीं।
पोस्ट देखने के लिए क्लिक करें- https://www.instagram.com/p/CmlXHACj7Ms/?utm_source=ig_web_copy_link
संजय को मान्यता खाना बना के खिलाती थी। मान्यता हमेशा से ही संजय के लिए प्रोटेक्टिव रही हैं। वो अक्सर संजय के लिए खाना लेकर सेट पर आती थीं। वो संजय के पर्सनल और प्रोफेशनल मामलों का ध्यान रखती थीं। मान्यता के सॉफ्ट नेचर ने संजय को उनकी तरफ खींच लिया।
2 साल की डेटिंग
2 साल की डेटिंग के बाद संजय और मान्यता ने गोवा में शादी की थी। 2008 में उनकी शादी हुई। दोनों की शादी की खबरों न फैंस को सरप्राइज कर दिया था।
दोस्तों ने की थी भड़काने की कोशिश
संजय संग डेटिंग डेज के बारे में बताते हुए मान्यता ने कहा था, ‘संजू मेरे साथ हर परिस्थिति में थे। मैं उन्हें 9 साल से जानती थी। हमने 2005 में सीरियसली डेट करना शुरू कर दिया था। उन्हें मेरा पास्ट पता था। तो जब दोस्तों ने उन्हें भड़काने की कोशिश की तो संजू पर इसका असर नहीं पड़ा। वो मेरे बारे में सबकुछ जानते थे।
शादी से पहले जब मैं मुश्किल से गुजर रही थी तो मैं हमेशा मदद के लिए उन्हें ही कॉल करती थी। हम बहुत पॉजिटिव लोग हैं जियो और जीने दो सोच वाले लोग हैं।