Rj Mahvash Video: आरजे महवश (Rj Mahvash) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्हें भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ कई बार स्पॉट किया जा चुका है। खबर ये भी है कि शायद दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, इस मसले पर दोनों ने कोई बात नहीं की है। उन्होंने एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया है।
आरजे महवश को सोशल मीडिया यूजर्स ने चहल को चुराने को लेकर बात कही जिसपर उन्होंने वीडियो के माध्यम से अपनी बात कही, इस वीडियो को देखने के बाद लोग यह कमेंट करने लगे कि उन्होंने भी किसी का पति चुराया है, जो चीटिंग में आता है। अब इस पर महवश ने करारा जवाब दिया है।
आरजे महवश का वीडियो
महवश ने कार में बैठे हुए एक वीडियो बनाया, जिसमें वह चीटिंग पीरियड पर बात कर रही हैं। उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि क्या-क्या करना चीटिंग है, किसी को सीक्रेट मैसेज करना चीटिंग, किसी के मैसेज डिलीट करना चीटिंग, अपने एक्स से छुपकर बात करना चीटिंग, जिम के शर्टलैस लड़कों को आग वाले इमोजी भेजना चीटिंग, ऐसी लड़कियों को फॉलो करना जो सेमी-न्यूड कंटेंट बनाती हैं चीटिंग, अपनी स्नैपचैट आईडी उससे छुपाना चीटिंग, कोई हॉट लड़का-लड़की पास से निकले तो उसे घूर-घूर के घर तक छोड़ के आना चीटिंग।
Video देखें- https://www.instagram.com/reel/DMpx2nDtnbc/?utm_source=ig_web_copy_link
कैप्शन में लिखा…
आरजे महवश ने कैप्शन में लिखा, ऐसे लोग खुद ही अपना कर्म होते हैं, भाई छोड़ दे उसको। खुद ही डिप्रेस्ड मरेंगे ऐसे लोग। ठीक है मैं आपको एक बात बताती हूं, अगर कोई चीटिंग का शिकार हो रहा है, तो उस इंसान के लिए दुख होता है कि उसने समझा ही नहीं कि सच्चा प्यार हर रोज नहीं मिलता। ये बहुत खास है और जिंदगी का मकसद ही है प्यार बांटना है। वो अगली बार भी धोखा देंगे, फिर अगली बार और उसके बाद भी। जब भगवान आपको उनके बारे में चेतावनी दे, तो उसे समझो… बस और नहीं।
इसके आगे उन्होंने लिखा, “माफी क्या चीज होती है, कभी माफ नहीं करने का वरना दोबारा कुचले जाओगे। मैं अपने आखिरी रिश्ते में 3 बार माफ करके देख चुकी हूं। किसी को भी खुद का बार-बार अपमान न करने दें। बहुत मिल जाएंगे तुम्हें उनसे बेहतर। रिलेक्स रहो। तरस खाओ उन पर वो बीमार हैं, लेकिन तुम नहीं हो। सही इंसान के साथ लाइफ बहुत छोटी है और गलत इंसान के साथ बहुत लंबी।
यूजर्स ने किया महवश को ट्रोल
उनके इस वीडियो पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन दिया। एक यूजर ने लिखा, किसी का पति चुराना, चीटिंग। इस पर महवश ने भी करारा जवाब देते हुए लिखा, “मैंने चुराया नहीं, इसलिए मुझे नहीं पता, लेकिन हां किसी का पति चुराना चीटिंग है।