Dimple Yadav: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की मंगलवार को नोएडा के एक टीवी स्टूडियो में पिटाई कर दी गई। यह हमला उस समय हुआ जब रशीदी डिबेट शो में हिस्सा लेकर स्टूडियो से बाहर निकलने वाले थे।
तीन दिन से मिल रही थी धमकियां- साजिद रशीदी
हमले के बाद मौलाना ने आरोप लगाया कि यह हमला सपा कार्यकर्ताओं ने किया है। उन्होंने कहा, “मुझे तीन दिन से लगातार धमकियां मिल रही थीं। 4 बजे मुझे दिल्ली पुलिस के पास एफआईआर दर्ज कराने जाना था, लेकिन उससे पहले ही हमला हो गया।
रशीदी ने बताया कि उन्होंने पहले ही दिल्ली पुलिस को ईमेल के जरिए शिकायत भेजी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। “दुखद यह है कि हादसा हो जाने के बाद संज्ञान लिया जाता है, उससे पहले नहीं,” उन्होंने कहा।
हमलावरों के नाम आए सामने
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई देता है कि डिबेट खत्म होते ही कुछ लोग मौलाना को घेरते हैं और थप्पड़ों की बरसात कर देते हैं। आरोप है कि हमला करने वाले सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह भाटी, सपा छात्रसभा के जिलाध्यक्ष मोहित नागर और प्रदेश सचिव प्रशांत भाटी थे।
इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने अपनी नेता का अपमान बर्दाश्त नहीं किया और मौलाना को “सजा” दी।
पूर्व नियोजित हमला?
रशीदी ने दावा किया कि हमला पूर्व नियोजित था और हमलावर पहले से स्टूडियो में मौजूद थे। उन्होंने आरोप लगाया कि चैनल की ओर से ही उन्हें बुलाया गया होगा।
डिंपल यादव पर क्या कहा था मौलाना?
कुछ दिन पहले साजिद रशीदी ने सांसद डिंपल यादव के दिल्ली की एक मस्जिद में पहनावे को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उनकी टिप्पणी पर राजनीतिक घमासान मच गया और रविवार को उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी।