Indore Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder Case) पर फिल्म बनने का तैयारी तेज हो गई है। फिल्म को लेकर राजा के परिवार ने हामी भी भर दी है। फिल्म का नाम हनीमून इन शिलॉन्ग (Honeymoon in Shillong) रखा गया है। मीडिया ने इस केस को इतना हाइलाइट किया कि पूरा बॉलीवुड इस केस के बारे में जानता है।
परिवार ने दी सहमति
इस फिल्म का निर्देशन एस. पी. निम्बावत (S.P. Nimbawat) करेंगे। वह कल इंदौर पहुंचे और राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) के परिवार से मिले। परिवार ने इस फिल्म के लिए कहानी देने की अनुमति भी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन ने कहा, “हमने नरसंहार पर फिल्म बनाने के लिए अपनी सहमति दे दी है। हमारा मानना है कि अगर हम अपने भाई की हत्या की कहानी बड़े पर्दे पर नहीं लाएंगे, तो लोगों को पता ही नहीं चलेगा कि कौन सही था और कौन गलत।
मेघालय की हुई थी बदनामी
आपको बता दें कि इस हत्याकांड से मेघालय (Meghalaya) की काफी बदनामी हुई है। हालांकि, निर्देशक को पूरा विश्वास है कि इस फिल्म के ज़रिए वह लोगों को यह संदेश दे पाएंगे कि विश्वासघात की ऐसी घटनाएं रुकनी चाहिए। हालांकि, निर्देशक ने अभी तक इस फिल्म की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
फिल्म तय करेगी बचपन से शादी का सफर
फिल्म हनीमून इन शिलॉन्ग (Honeymoon in Shillong) 80% शूटिंग इंदौर और 20% शूटिंग शिलॉन्ग में होगी। फिल्म में राजा के बचपन से लेकर अबतक की पूरी कहानी पर्दे पर प्रदर्शित की जाएगी।
हनीमून के दौरान मेघालय से लापता
सोनम और राजा की 11 मई 2025 को शादी हुई थी। करीब 12 दिन बाद ही हनीमून के दौरान दोनों मेघालय में लापता हो गए। जिसके बाद पुलिस को 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई से बरामद हुआ। राजा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसकी हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से की गई थी। जिसके बाद पुलिस सोनम कि तलाश में जुट गई।