• Home  
  • August 1st Changes Rule: Insurance, UPI से लेकर Gas सिलेंडर तक बदले न‍ियम, सीधा जेब पर होगा असर
- टॉप स्टोरीज - देश

August 1st Changes Rule: Insurance, UPI से लेकर Gas सिलेंडर तक बदले न‍ियम, सीधा जेब पर होगा असर

August 1st Changes Rule: कल से यानि 1st August से कई बड़े नियम परिवर्तन हो रहें है। जिसका असर सीधा आम आदमी पर होगा। हर महीने की पहली तारीख को कई नियमों में बदलाव किए जाते हैं, कभी जनहित में होते है तो कभी आमजन की सुरक्षा व काम के तरीकों को आसान करने को […]

August 1st Changes Rule: कल से यानि 1st August से कई बड़े नियम परिवर्तन हो रहें है। जिसका असर सीधा आम आदमी पर होगा। हर महीने की पहली तारीख को कई नियमों में बदलाव किए जाते हैं, कभी जनहित में होते है तो कभी आमजन की सुरक्षा व काम के तरीकों को आसान करने को लेकर कई अहम फैसले लिए जाते हैं।

इसी संदर्भ में 1st August को Insurance, UPI, Gas सिलेंडर, सीएनजी,पीएनजी, हवाई सेवाओं में कई तरह के बदलाव किए गए हैं, आइए जानते है क्या-क्या बदला और क्या फायदा या नुकसान होगा।

UPI यूजर्स के लिए नए नियम

Insurance, UPI, Gas सिलेंडर, सीएनजी,पीएनजी, हवाई सेवाओं में कई बड़े बदलाव हुए हैं। जिसका सीधा असर आम जनता के जेब पर पड़ता है।

1st August से भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने UPI आधारित ऐप्स जैसे Paytm, PhonePe और Google Pay पर अकाउंट बैलेंस चेक और ट्रांजैक्शन देखने की सीमा एक दिन में लगातार 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकेंगे। बैंक अकाउंट से जुड़ी डिटेल 25 बार प्रतिदिन देखी जा सकेगी।

ऑटो-पे के लिए समय स्लॉट भी निर्धारित किया गया है, सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक और रात 9:30 बजे के बाद। ये सभी नियम 1 अगस्त से लागू हो जाएंगे।

2 अगस्त को किसानों की 20वीं किस्त

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 20वीं किस्त (PM Kisan 20th Installment) 2 अगस्त को जारी होगी। इस दिन प्रधानमंत्री मोदी संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक विशेष कार्यक्रम में किसानों के खातों में 2000 रुपए की राशि भेजेंगे। ये पैसा सीधे बैंक अकाउंट में DBT के जरिए ट्रांसफर किया जाएगा। इस किस्त से देश के 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा।

SBI के नए नियम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 11 अगस्त, 2025 से अपने कई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाले फ्री हवाई दुर्घटना बीमा कवर को बंद करने जा रहा है। यह सुविधा अभी यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक और इलाहाबाद बैंक जैसे साझेदार बैंकों के साथ एलीट और प्राइम कार्ड्स पर दी जाती है। कवर की राशि ₹50 लाख से लेकर ₹1 करोड़ तक होती थी। अब कार्डधारकों को अतिरिक्त बीमा कवर की सुविधा के लिए वैकल्पिक विकल्पों पर विचार करना होगा।

रसोई गैस के नियम

हर महीने LPG सिलेंडर की कीमतों को लेकर समीक्षा की जा रही है। कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में पिछले महीने 60 रुपए की कटौती की गई थी, वहीं घरेलू LPG की कीमत में राहत की आशा जताई जा रही है। 1 अगस्त को होने वाली समीक्षा से पता लगेगा की घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी या जेब और ढीली करनी पड़ेगी।

हवाई सफर के नियम

एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में 1 अगस्त से बदलाव की संभावना है। अगर कीमतें बढ़ती हैं तो एयरलाइंस पैसेंजर्स पर असर डालेगी, जिससे हो सकता है एयर टिकट महंगे हो जाएं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अग्रिम बुकिंग करें ताकि आखिरी समय में बढ़े किराए से बचा जा सके।

CNG, PNG पर असर

CNG, PNG गैस की कीमतों में 9 अप्रैल के बाद से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि 1 अगस्त से बढ़ोतरी हो सकती है। अगर दाम बढ़े तो ट्रांसपोर्टेशन और किचन बजट पर सीधा प्रभाव पड़ेगा क्योंकि ये गैसें ऑटो, कैब और घरेलू रसोई दोनों में इस्तेमाल की जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तम भारत में, हम सत्य की शक्ति, समुदाय के मूल्य और सूचित नागरिकों के महत्व में विश्वास करते हैं। 2011 में स्थापित, हमने अपने पाठकों को विश्वसनीय समाचार, व्यावहारिक विश्लेषण और महत्वपूर्ण कहानियाँ प्रदान करने पर गर्व किया है।

Email Us: uttambharat@gmail.com

Contact: +91.7678609906

Uttam Bharat @2025. All Rights Reserved.