Indian Medical Association Strike: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने हड़ताल का ऐलान करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों का 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की धन राशि बकाया है और अब तक इसका भुगतान नहीं हुआ है। जिस वजह से 7 अगस्त से पूरे हरियाणा में ईलाज नहीं किया जाएगा।
आयुष्मान योजना के तहत ईलाज
IMA ने हरियाणा सरकार को पत्र लिखा है, जिसमें आयुष्मान कार्ड धारकों का 7 अगस्त से ईलाज न करने की वॉर्निंग दी है। 650 अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत लोगों का ईलाज किया जाता है, लेकिन लोगों के ईलाज के बाद राशि सरकारी की तरफ से भुगतान नहीं की गई है।
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री का बयान
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव (Aarti Singh Rao) ने कहा किसी का भी ईलाज नहीं रुकेगा। सरकार जल्द से जल्द प्राइवेट अस्पतालों का भुगतान करेगी। वहीं इसके साथ ही IMA के साथ बातचीत करके मसले का समाधान किया जाएगा।