Delhi Police: दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर सीनियर IPS अधिकारी SBK Singh हैं। अब SBK Singh को दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि सक्षम प्राधिकारी की अनुमति से आईपीएस एसबीके सिंह को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
एसबीके सिंह 1 अगस्त 2025 से आगामी आदेश तक दिल्ली के पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
निवर्तमान कमिश्नर संजय अरोड़ा का विदाई समारोह
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के निवर्तमान कमिश्नर संजय अरोड़ा के लिए आज गुरुवार सुबह नई पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह परेड निवर्तमान आयुक्तों को दी जाने वाली एक पारंपरिक विदाई है। इसमें औपचारिक परेड के अलावा कमिश्नर का भाषण भी होता है, जिसके बाद प्रतीकात्मक रूप से कार्यभार सौंपा जाता है।
कई पदों पर निभा चुके जिम्मेदारी
तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बनने से पहले तमिलनाडु, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कई अहम पदों पर कार्य किया।