Riya Chakraborty: रिया चक्रवर्ती को गुरुवार मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया और वे सुर्खियों में आ गई। पार्किंग एरिया तक उनका पीछा कर रहे पैपराजी पर उनकी नाराजगी देखने को मिली। वीडियो में एक्ट्रेस को कार की ओर जाते देखा गया।
इसी दौरान फोटोग्राफर्स की तरफ मुड़ीं और कहा, अब मेरे पीछे मत आओ। मैंने सोलो दे दिए, बाय। उनका लहजा स्पष्ट और सख्त था मगर सोशल मीडिया पर इसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं।
इतनी भी खास नहीं कि…
कुछ दर्शकों ने उनके स्पेस की मांग को सही ठहराया, तो कुछ को रिया का अंदाज़ रूखा लगा, वहीं एक यूजर ने कहा, ‘इतनी भी खास नहीं कि इतना पीछे जाओ। एक तीसरे ने कहा, ये एटीट्यूड नहीं, ओवरकॉन्फिडेंस है। सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई, जिसमें समर्थन और आलोचना दोनों शामिल थे।
सुशांत केस में पूछताछ
यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब रिया एक बार फिर कानूनी चर्चा में हैं। मुंबई की एक अदालत ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहनों, प्रियंका सिंह और मीतू सिंह और डॉ. तरुण नाथू राम को 2020 की रिया की ओर से दायर शिकायत के मामले में नोटिस जारी किया है।
CBI की क्लोजर रिपोर्ट
शिकायत में रिया ने आरोप लगाया था कि इन लोगों ने सुशांत के लिए बिना उचित मेडिकल सुपरविजन की दवाएं मंगवाई थीं। हालांकि, CBI की क्लोजर रिपोर्ट में किसी भी आपराधिक साजिश का कोई प्रमाण नहीं मिला। अदालत ने रिया को 12 अगस्त, 2025 तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। पेशेवर मोर्चे पर, रिया फिल्म ‘चेहरे’ के बाद बड़े पर्दे से दूर हैं।