Greater Noida: बाइक बोट घोटाले में दर्ज गैंगस्टर के एक मामले में सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश (गैंगस्टर एक्ट) अभिषेक कुमार पांडेय की अदालत ने ग्रैंड वेनिस मॉल के मालिक सतेन्द्र सिंह भसीन उर्फ मोंटू के खिलाफ गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया है।
तत्कालीन प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी
मोंटू भसीन के खिलाफ दादरी कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। दादरी थाने के तत्कालीन प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने 2021 में गैंगस्टर के मामले में गैंग चार्ट दाखिल कर करीब 3500 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले इस गैंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
गिरोह का सरगना मेरठ का…
इस गिरोह का सरगना मेरठ का ललित है, जबकि इसके प्रमुख सदस्य वीके शर्मा उर्फ विजय कुमार शर्मा, दिनेश पांडे, सतेन्द्र सिंह भसीन उर्फ मोंटू, रविंद्र, रेखा, तरुण शर्मा, विदेश भाटी, बद्रीनारायण तिवारी, मनोज कुमार त्यागी और अनिल शाह हैं। यह सभी संगठित होकर जनता से ठगी का धंधा चला रहे थे।
कई गंभीर धाराओं में है वांछित
गिरोह के सभी सदस्य पहले से ही कई गंभीर धाराओं जैसे धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक षडयंत्र और सार्वजनिक धन के गबन में आरोपी हैं। गिरोह के सरगना ललित कुमार के खिलाफ मेरठ और नोएडा में अलग-अलग धाराओं के तहत कुल छह मुकदमे दर्ज हैं।
मामले में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान मोंटू भसीन के अधिवक्ता की ओर से कोर्ट को अवगत कराया गया कि उनके मुवक्किल किसी बहुत ही निजी कार्य होने के कारण बाहर होने से अपनी हाजिरी लगवाने में असमर्थ हैं। अदालत ने सतेंद्र भसीन की हाजिरी माफी को अस्वीकार्य कर सतेंद्र भसीन के अलावा वीके शर्मा, कपिल, रेखा, विदेश के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया है।