Bihar News: बिहार में शिवभक्तों के साथ दर्दनक हादसा हुआ है। हादसा भागलपुर में हुआ, 7 कांवरिए हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। जबकि कई अन्य घायल हो गए। हादसे में सातों कांवड़ियों की मौत हो गई है।
पुलिस जांच में जुटी
हादसे की जानकारी पाते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को फौरन इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया। मृतकों के परिजन गहरे सदमे में हैं। मामले की जांच जारी है।
डीजे बिजली के तारों से टकराया
जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब कांवड़ियों का एक समूह डीजे लेकर गंगा स्नान के लिए सुल्तानगंज जा रहा था, लेकिन इस दौरान रास्ते में डीजे का ऊपरी हिस्सा ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से टकरा गया, जिससे पूरे डीजे वाहन में करंट दौड़ गया। वाहन में सवार कांवड़िए इसकी चपेट में आ गए।