Indo China Dispute: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय सेना को लेकर दिए गए बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है। फटकार लगाते हुए कोर्ट ने कहा कि अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो ऐसी बातें नहीं कहेंगे।
कोर्ट ने राहुल को लगाई फटकार
कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा कि उन्हें कैसे पता चला कि 2000 किलोमीटर जमीन चीनियों ने कब्ज़ा कर ली है, क्या उनके पास इस बयान को साबित करने के लिए कोई ठोस दस्तावेज है। सुनवाई के दौरान जस्टिस दीपांकर दत्ता ने कहा, अगर आप नेता प्रतिपक्ष हैं तो ऐसी बातें सदन में करें, सोशल मीडिया पर क्यों।
संसद में क्यों नहीं पूछ सकते सवाल- कोर्ट
जस्टिस दत्ता ने कहा, एक सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा। जब सीमा पार कोई विवाद हो तो क्या आप ये सब कह सकते हैं, आप संसद में सवाल क्यों नहीं पूछ सकते, सिर्फ़ इसलिए कि आपके पास बोलने की आज़ादी है, तो आप कुछ भी नहीं कह सकते। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए उनके खिलाफ चल रहे ट्रायल पर फिलहाल रोक लगा दी है। कोर्ट ने नोटिस जारी कर तीन हफ्ते बाद अगली सुनवाई तय की है।