Lalu Ji Ki Love Story: भोजपुरी सिनेमा में एक और फिल्म आने को तैयार है। भोजपुरी के जाने-माने एक्टर यश कुमार लीड रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर इंस्टा पर साझा किया गया है। फिल्म का नाम ‘लालू जी की लव स्टोरी’ है जो भोजपुरी में रिलीज होगी। इसका ट्रेलर 1 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज किया गया।
इंस्टा क्लिक करें- https://www.instagram.com/p/DMpDcRBsyct/?utm_source=ig_web_copy_link
यश कुमार की आने वाली फिल्म ‘लालू जी की लव स्टोरी’ का ट्रेलर काफी मजेदार है लेकिन इसमें एक सोशल मैसेज भी आपको देखने को मिलेगा। उनके अलावा निधी झा भी नजर आएंगी। वैसे निधी झा का रोल कम होगा लेकिन अहम रहेगा।
फिल्म में कुमार का अलग लुक
यश कुमार ने फिल्म ‘लालू जी की लव स्टोरी’ का पोस्टर इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा, ‘एक बेहद खूबसूरत सी प्रेम कहनी। अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें। इस पोस्टर में यश कुमार अलग ही लुक में नजर आए हैं।