Noida: नोएडा में 20 साल के युवक के बैंक अकाउंट में अचानक 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपए आ गए। जैसे ही इसका पता युवक को चला तो वह पैसे गिनने लग पड़ा। पर इतनी बड़ी रकम थी कि वह इसे गिन भी नहीं पा रहा था। कुछ ही सेकिंड में वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार हो गया।
कुछ समय पहले की खुलवाया था अकाउंट
दरअसल मामला नोएडा के ऊंची दनकौर का है, जहां 20 साल के दीपक उर्फ दीपू के बैंक अकाउंट में अचानक पैसे आ गए।
दीपू अभी बेरोजगार है उसके पिता की सालों पहले मौत हो चुकी है और माता का भी दो महीने पहले ही निधन हो गया था। दीपू ने कुछ समय पहले ही कोटेक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में अपना खाता खुलवाया था, जिसमें वो यूपीआई के ज़रिए लेन-देन करता था। शनिवार को उसके फ़ोन पर मैसेज आया जिसमें उसके खाते में अरबों रुपए का बैलेंस दिखाई दिया।
इनकम टैक्स ने फ्रीज किया अकाउंट
वहीं बैंक को इस मामले का जैसे ही पता लगा तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी। इनकम टैक्स के अधिकारियों के भी इतनी बड़ी रकम देखकर होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत दीपक का खाता फ्रीज कर दिया। अब इस मामले की जांच की जा रही है कि आखिर इतनी बड़ी रकम आई कहां से।