Saiyaara Box Office: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) विदेश में धमाल मचा रही है। लगातार हर दिन फिल्म धांसू कमाई कर अन्य मूवीज के रिकार्ड तोड़ रही है। यश राज फ़िल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) ने 300 करोड़ फिल्म क्लब में एंट्री मार ली है।
300 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा
पिछले दिन यानी सोमवार को ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 2.50 करोड़ की कमाई की। अब फिल्म का पूरा कलेक्शन 302.25 करोड़ हो चुका है। ‘सैयारा’ साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। अब फिल्म का मुकाबला विक्की कौशल की ‘छावा’ से है जिसने 601 करोड़ रुपए कमाए थे। अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ने अन्य बॉलीवुड स्टार किड्स की फिल्मों को टक्कर दे डाली।
फिल्म ने लोगो का दिल जीता
‘सैयारा’ ने 18वें दिन भी हाल ही में फिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ और ‘धड़क 2’ फिल्मों को धूल चटा दी है। मेकर्स अपनी इस कलेक्शन से काफी खुश हैं। बता दें फिल्म की कहानी के साथ साथ गानों ने भी लोगों का दिल जीत लिया। ‘सैयारा’ फिल्म का टाइटल स्ट्रॉंग ने तो लोगों के आँसू तक निकाल दिए।