Trump Tariff War: ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बुरी भड़के हुए हैं। उन्होंने US पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा ब्राजील पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ पर ट्रंप से बात नहीं करेंगे। अगर वे बात करेंगे तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से।
आंतरिक मामलों में दखल की कोशिश
लूला ने ट्रंप के इस फैसले को ब्राजील की संप्रभुता और न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर हमला बताया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की यह नीति न सिर्फ आर्थिक प्रभुत्व की लड़ाई है, बल्कि ब्राजील के आंतरिक मामलों में दखल की कोशिश भी है। डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया था।
ब्राजील के लोगों का सम्मान
ट्रंप ने कहा था कि ब्राजील की वर्तमान सरकार गलत दिशा में जा रही है, लेकिन वे ब्राजील के लोगों का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि ब्राजील चाहे तो उन्हें कॉल कर सकता है और इस मुद्दे पर बातचीत संभव है। लूला दा सिल्वा ने ट्रंप की इस पेशकश को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, मैं ट्रंप को कॉल नहीं करूंगा क्योंकि वह बात करना ही नहीं चाहते। मैं शी जिनपिंग को कॉल करूंगा, नरेंद्र मोदी को कॉल करूंगा, लेकिन ट्रंप से बात करने में मेरी कोई रुचि नहीं है।