दिल्ली के चाणक्यपुरी में सोमवार को सुबह तमिलनाडु की कांग्रेस सांसद आर. सुधा की सोने की चेन छीनने वाले को दिल्ली पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर गिरफ्तार कर लिया है। सांसद सुबह की सैर के लिए निकली थीं।
गतिविधियों और पहचान का पता लगाया
नई दिल्ली जिला पुलिस और दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद अरेस्ट कर लिया है। स्थानीय खुफिया जानकारी से आरोपी की गतिविधियों और पहचान का पता लगाया गया। आरोपी दिल्ली के ओखला का रहने वाला है। आरोपी की पहचान सोहन रावत उर्फ सोनू उर्फ बुग्गू के रूप में हुई है।
4 मोबाइल फोन समेत स्कूटी बरामद
आरोपी पहले भी 26 वारदातों में शामिल रहा है और हाल ही में जून महीने में जेल से रिहा हुआ है। रिहाई के तुरंत बाद उसने एक बार फिर से अपराध किया है। उसके पास से सोने की चेन और उसकी स्कूटी बरामद हुई है। उसने वारदात के वक्त जो कपड़े पहने थे वो भी बरामद हो गए हैं। आरोपी के पास से 4 मोबाइल फोन (चोरी के होने का संदेह) और निजामुद्दीन इलाके से चोरी हुई एक और स्कूटी भी मिली है।