उत्तम भारत नेटवर्क: पंजाबी गायक करण औजला और Yoyo हनी सिंह को लेकर पंजाब महिला आयोग ने डीजीपी को पत्र लिखा है। पत्र में दोनों के दो गानों का ज़िक्र करते हुए कहा कि इससे महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंची है। पुलिस से 11 अगस्त तक आगे की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी गई है।
महिलाओं के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल
बता दें कि पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने डीजीपी को दो पत्र लिखे हैं। पहले पत्र में कहा कि यो यो हनी सिंह का गाना ‘मिलियनेयर’ (Millionaire) सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गाने में उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है।
गाने एमएफ गबरू का किया ज़िक्र
वहीं दूसरे पत्र में आयोग ने करण औजला के गाने (MF Gabhru) का ज़िक्र किया है। आयोग ने कहा कि यह गाना भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिलाओं के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जो पूरी तरह से आपत्तिजनक है।