School Holiday: देश में बारिश का दौर लगातार जारी है। इसी बीच यूपी और उत्तराखंड में बारिश ने तबाही मचा के रखी है। जिसको देखते हुए सरकार ने कल यानि 8 अगस्त को उत्तराखंड के चंपावत, पौड़ी और उधम सिंह नगर में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का फैसला लिया है। इस दौरान सभी स्कूल बंद रहेंगे। बता दें, इससे पहले आज 7 अगस्त को भी उत्तराखंड में स्कूलों की छुट्टी थी।
छुट्टी का ऐलान
यह फैसला भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने क्षेत्र में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी के बाद लिया गया है। खराब मौसम के दौरान छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए अवकाश की घोषणा की गई है। इससे पहले आज 6 अगस्त को उत्तराखंड में स्कूलों की छुट्टी थी।