• Home  
  • Saifni: अमरोहा पुलिसकर्मी के घर लाखों की चोरी, 7 लाख का सामान और नगदी ले उड़े चोर
- उत्तर प्रदेश

Saifni: अमरोहा पुलिसकर्मी के घर लाखों की चोरी, 7 लाख का सामान और नगदी ले उड़े चोर

Saifni: नगर अमरोहा जनपद में तैनात एक पुलिसकर्मी के घर में हुई लाखों की चोरी ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। शनिवार की रात बड़ी मस्जिद मोहल्ले में रहने वाले यूपी पुलिस के सिपाही मोहम्मद इदरीश के घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। लाखों का सामान और नगदी घरवाले छत पर सो […]

Saifni: नगर अमरोहा जनपद में तैनात एक पुलिसकर्मी के घर में हुई लाखों की चोरी ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। शनिवार की रात बड़ी मस्जिद मोहल्ले में रहने वाले यूपी पुलिस के सिपाही मोहम्मद इदरीश के घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया।

लाखों का सामान और नगदी

घरवाले छत पर सो रहे थे और इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर से लगभग ₹7 लाख का कीमती सामान और नगदी चुरा ली। चोरी में 4.5 तोला सोना, 350 ग्राम चांदी और ₹2.80 लाख नगद शामिल हैं। सिपाही इदरीश की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चोरी की वारदात का पूरा विवरण

​घटना उस समय हुई जब सिपाही मोहम्मद इदरीश अमरोहा में अपने कार्यस्थल पर ड्यूटी पर थे। शनिवार की रात, उनके परिजन घर की ऊपरी मंजिल पर बने बरामदे में सो रहे थे। रात करीब 1:45 बजे इदरीश के बेटे की अचानक आंख खुली, तो उसने देखा कि नीचे के कमरे का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। यह देखते ही उसने घबराकर अपनी मां और बहनों को जगाया।
​सभी ने मिलकर जब अलमारी खोली तो उनके होश उड़ गए।

चोरों ने बड़ी ही चालाकी से अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सभी कीमती सामान साफ कर दिए थे। चोरी हुए सामान में दो सोने की चेन, एक अंगूठी, झुमके (कुल 4.5 तोला), पैरों की पायल और हाथ फूल (350 ग्राम चांदी) के गहने शामिल थे। इसके अलावा, चोरों ने सबसे बड़ा झटका तब दिया जब उन्होंने बच्चों की पढ़ाई और माताजी के चालीसवें की तैयारी के लिए रखे गए ₹2.80 लाख नगद भी उड़ा लिए।

​पुलिस की कार्रवाई और मोहल्ले में डर का माहौल

​चोरी की इस घटना से पूरे मोहल्ले में डर का माहौल है। रविवार सुबह जैसे ही यह खबर फैली, लोगों की भीड़ इदरीश के घर के बाहर इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना अध्यक्ष अजय मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार से बातचीत की।

​थानाध्यक्ष अजय मिश्रा ने बताया कि सिपाही मोहम्मद इदरीश की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द ही चोरों का पता लगाने और चोरी का सामान बरामद करने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि वे आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तम भारत में, हम सत्य की शक्ति, समुदाय के मूल्य और सूचित नागरिकों के महत्व में विश्वास करते हैं। 2011 में स्थापित, हमने अपने पाठकों को विश्वसनीय समाचार, व्यावहारिक विश्लेषण और महत्वपूर्ण कहानियाँ प्रदान करने पर गर्व किया है।

Email Us: uttambharat@gmail.com

Contact: +91.7678609906

Uttam Bharat @2025. All Rights Reserved.