Saifni: रक्षाबंधन के पावन पर्व से पहले ही नगर में भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह की एक अद्भुत मिसाल देखने को मिली। नगर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने चेयरमैन फैजान खान को अपना भाई मानते हुए उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें राखी बांधी और उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।
सम्मान और सद्भाव का संदेश
इस दौरान चेयरमैन ने भी सभी बहनों का दिल से स्वागत किया और उन्हें उपहार देकर इस रिश्ते का सम्मान किया। यह घटना न सिर्फ़ भाई-बहन के पवित्र बंधन को दर्शाती है, बल्कि समाज में आपसी सम्मान और सद्भाव का संदेश भी देती है। आम तौर पर त्योहारों पर लोग अपने परिवार के साथ ही खुशियां मनाते हैं, लेकिन सैफनी की इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने चेयरमैन को राखी बांधकर यह साबित कर दिया कि रिश्ते केवल खून के नहीं, बल्कि सम्मान और स्नेह के भी होते हैं।
मेरे लिए सम्मान की बात
इस अवसर पर चेयरमैन फैजान खान ने कहा, आज मुझे इतनी बहनों का प्यार और आशीर्वाद मिला है, जिससे मैं बहुत भावुक हूं। यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं सभी बहनों को विश्वास दिलाता हूं कि एक भाई की तरह मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा और उनके हर सुख-दुख में उनका साथ दूंगा।
ये किरदार रहे मौजूद
इस हृदयस्पर्शी मौके पर राखी बांधने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में उर्मिला रस्तोगी, अंजलि गुप्ता, उर्मिला नागर, सुनीता पांडे, शशिबाला पांडे, विमला, मनीषा शर्मा, रेखा, सीता, शबाना, रेहाना, कलक नाज और नौशीन सहित कई अन्य बहनें मौजूद रहीं। वहीं, इस खास पल के गवाह बनने के लिए सभासद अरविंद कुमार जोशी, पंकज शर्मा, गब्बर हुसैन, छोटे भाई, गुड्डू भाई और जाबिर पाशा भी उपस्थित थे।