Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत विपक्ष के नेता सड़कों पर हैं। विपक्ष संसद भवन के मकर द्वार से चुनाव आयोग तक मार्च निकाल रहा है। बता दें कि यह मार्च SIR प्रक्रिया और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों के विरोध में आयोजित किया गया है।
दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
इसी बीच राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व अखिलेश यादव समेत कई विपक्ष के नेता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की। सांसदों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई विपक्ष के नेताओं को हिरासत में ले लिया।
लाल रंग के क्रॉस का निशान
बता दें इस मार्च में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक और कई अन्य दलों के नेता शामिल हैं। सांसदों ने सिर पर सफेद रंग की टोपी पहन रखी है, जिस पर SIR और वोट चोरी लिखा है तथा उन पर लाल रंग के क्रॉस का निशान भी है।